logo

*प्रतिभा खोज परीक्षा एशियन-सेट स्कूल में उमडा विद्यार्थियों का सैलाब

श्याम पाराशर
(9887033412)
चौमूँ, एशियन गुप ऑफ एजुकेशन मे राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज एशियन-सेट 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 8वीं बार्ड , 9वीं , 10वीं ओर 11वीं परीक्षा में शामिल हजारों विद्यार्थियों ने भाग लेकर पुरस्कार व स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए अपना भाग्य आजमाया। संस्था के प्रधानाचार्य राजेश रेवाड़ ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा में जयपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, सीकर सहित अन्य जिलों से 2893 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संस्था के निदेशक ने बताया इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में से टॉप 100 प्रतिभागियों को स्कॉलरशिप दी जायेगी। प्रत्येक प्रतिभागी को निशुल्क टी-शर्ट वितरित की गई। संस्था के कॉर्डिनेटर मोती लाल रेवाड़ ने बताया कि एशियन-सेट जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढने का प्लेटफोर्म मिलता है। समय-समय पर संस्था के द्वारा ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजन पर बनवारी रेवाड़, भीमसिंह रेवाड़, लक्ष्मण गोयल कमला निठारवाल, सुशिला रेवाड़, सीता कालीरावणा, हेमराज झाझडा, सुभाष घौसल्या, राजेन्द्र देवन्दा, राजकुमार नटवाडिया, अजय चौधरी, विजय आनन्द पारीक, शाहरूख खान, मुकेश यादव, सुरेश मीणा, विधाधर तिवारी, पिंकी रेवाड़, अभिषेक लाम्बा, प्रिया सेठी, मधु शर्मा, मधु माहेश्वरी, परोमा तिवारी, अर्चना यादव, पूजा गौरा, रिद्धी जांगिड, सरोज योगी, ऊषा, मधुसुदन डागर, अशुतोष मिश्रा आदि अध्यापक गण उपस्थित थे।

65
4532 views